मनोज साहू पाटन / भिलाई /दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री विजय बघेल से आज यहाँ उनके निवास पर पहुचकर दुर्ग जिला महिला मोर्चा की नवमनोनीत अध्यक्ष श्रीमती दिव्या कलिहारी ने मुलाकात की और उन्हें महिला मोर्चा में अध्यक्ष बनाए जाने के लिए धन्यवाद् देते हुए आभार व्यक्त किया | इस अवसर पर सांसद श्री बघेल ने उन्हें पार्टी की महिला मोर्चा इकाई को मजबूत बनाने तथा उसमे प्रत्येक वर्ग की महिलाओ को अधिक से अधिक संख्या में जोड़ने के लिए काम करने को कहा और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना दी |
सांसद विजय बघेल से मिलने श्रीमति दिव्या कलिहारी, साहू समाज के बड़ी संख्या में वरिष्ठ सदस्यों के साथ पहुची थी | समाज के सदस्यों ने भी श्रीमति दिव्या कलिहारी को भाजपा महिला मोर्चा की दुर्ग जिला इकाई अध्यन पद की जिम्मेदारी सोपे जाने पर ख़ुशी जाहिर की तथा सांसद विजय बघेल को धन्यवाद् देते हुए कहा कि समाज कि बेटी को ऐसी महत्वपूर्ण दिए जाने पर हम सब गौरान्वित मह्सूस करते है |
इस अवसर पर जिला साहू संघ दुर्ग के अध्यक्ष श्री नन्द लाल साहू, छत्तीसगढ़ परेश साहू संघ के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश साहू, दुर्ग लीला साहू संघ के सलहाकार भिखम साहू, महामत्री लखन साहू, छत्तीसगढ़ प्रदेश संघ के दिलीप साहू, जिला साहू संघ दुर्ग के समन्वक सलाहकार यतीश साहू, उपाध्यक्ष मंजू साहू, छात्रवास अधीक्षक सुनील साहू, युवा प्रकोठ प्रमुख मुकेश साहू, सहयोजक अनिल साहू, सहसचिव जीतेन्द्र साहू, श्रीमती स्नेह लता साहू, रुपेश्वरी साहू , दीप्ती साहू, पोखन लाल साहू सहित समाज के सदस्य उपस्थित थे |