दुर्ग : कुछ वर्षों से देश में धार्मिक उन्माद फैलाकर देश की एकता व अखंडता में फूट डाला जा रहा है। हाल ही में रामनवमीं पर्व दौरान पश्चिम बंगाल तथा अन्य राज्यों में हिंसा तथा अशांति का उन्माद से जाति धर्म में फूट डाला गया जिससे देश शर्मसार हुआ है। देश दुनिया में सत्य, शांति एवं अहिंसा तथा समानता व बंधुभाव की मजबूती के लिए भगवान महावीर जयंती के उपलक्ष्य में महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय विचार मंच के अंतरराष्ट्रीय संयोजक एवं संस्थापक विश्व शांतिदूत प्रकाश आर अर्जुनवार के नेतृत्व ने दुर्ग सर्किट हाउस परिसर में शांति और अहिंसा के लिए कल दीप-दान किया गया।

इस अवसर पर महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय विचार मंच के राष्ट्रीय संयोजक श्री गिरधर मढ़रिया, महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय विचार मंच अंतरराष्ट्रीय सह-संयोजक श्री नरेन्द्र राठौर, महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय विचार मंच छत्तीसगढ़ राज्य इकाई संयोजक मनोज ठाकरे, महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय विचार मंच छत्तीसगढ़ राज्य इकाई अध्यक्ष दिनेश पटेल, पुर्व पार्षद श्री रजक एवं एल्डरमैन श्री डे, श्रीमती विनीता मैडम, श्रीमती कल्याणी कंवर,कुलदीप कौर, डॉ कुबेर सिंह गुरु पंच, सेवक रामनेले, राजकुमार देशमुख, श्रीमती जामुन साहू, राजेश साहू, राधेश्याम वर्मा, केशवराम, दुष्यंत कुमार, विनेश गजेंद्र, गोविंद वर्मा, गलव साहु, सेवाराम, तेजस्वी, परसराम साहू, आनंद मार्कण्डेय, बबलू साहू,रजनी पटेल,हेमंत दुबे, प्रभा यादव, वेंटेश, रुक्मणि गुप्ता, कविता बोस, माधुरी सराठे इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
दीप-दान के पश्चात महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय विचार मंच छत्तीसगढ़ राज्य इकाई अध्यक्ष दिनेश पटेल तथा महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय विचार मंच छत्तीसगढ़ राज्य इकाई संयोजक मनोज ठाकरे ने आभार प्रकट किया।

Umesh Solanki

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *