Spread the love

मध्य प्रदेश/ कटनी संवाददाता:– सीएसपी विजय प्रताप सिंह ने बताया कि इंदौर निवासी संस्कार पाटीदार ने 30 मार्च को शिकायत दर्ज कराई थी कि बस स्टैंड में उसकी कार में रुपयों से भरा बैग रखा था, जिसे किसी अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया है। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाशी शुरु की थी। वारदात वाले स्थान के आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया।

कटनी पुलिस ने दो टीम को महाराष्ट्र और चैन्नई भेजा गया। पुलिस टीम ने महाराष्ट्र के नवापुर गांव से सुब्बा रमनी, रमेश नायडू, नवापुर से रजनी सनकुईया, नवापुर से करन कुमार और एएसनगर से कीर्ति केन्दू को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने 3 लाख 45 हजार रुपए बरामद किए हैं।

आरोपियों को गिरफ्तार करने में साइबर सेल प्रभारी संजय दुबे, कुठला थाना प्रभारी अरविंद जैन, एसआई प्रियंका राजपूत, नीरज दुबे, उदयभान मिश्रा, दुर्गेश तिवारी, एएसआई दीपेंद्र शर्मा, प्रधान आरक्षक नीरज पांडेय, बृजनन्दन सिंह, लेखपाल सिंह, लालजी यादव, प्रशांत विश्वकर्मा, सत्येन्द्र सिंह, आरक्षक सत्येन्द्र, अनमोल सिंह, मनू त्रिपाठी, जयंत कोरी, अभय यादव, आलोक तिवारी, देवराज, महिला आरक्षक अर्चना तिवारी, नगर सैनिक जयकुमार दाहिया, भरत मिश्रा की भूमिका रही है। पूरी कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के निर्देशन, अतिरक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केड़िया और सीएसपी विजय प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में की गई है। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

Jvaed Khan MADHYA PRADESH (HEAD)

Executive Editor https://daily-khabar.com/

By Jvaed Khan MADHYA PRADESH (HEAD)

Executive Editor https://daily-khabar.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed