Spread the love

मुलचेरा पंचायत समिति अंर्तगत शांतिग्राम ग्राम पंचायत के द्वारा 2022 में गीताली दफन भूमि के सीसी रोड के नाम 2 बार बिल निकाले जाने का सनसनी खेज खबर। 2018 में बनाई गई गीताली दफन भूमि के सीसी रोड आमदार फंड से ।जबकि 2018 में ही सीसी रोड के बिल तुरंत ग्रां प शांतिग्रम से दे दिया गया। परंतु दुबारा 2022 मार्च माह गीताली दफन भूमि के सीसी रोड के नाम सरपंच के द्वारा तकरीबन 10 लाख का बिल अपने चहेते के माध्यम से दिया गया।इस तरह की शासन के पैसे का अफरातफरी की शिकायत मुख्य कार्यकारी अधिकारी के लिखित करने पर भी अबतक कोई कारवाही जांच नही हुई।शासन के इतनी बड़ी राशि की हेरफेर पर प्रशासन की चुप्पी और मौन धारण कर मामला को दबाना कही न कही प्रशासन की कुछ अधिकारी भी मिलीभगत नही हैं संदेह व्यतीत होता हैं।क्या अधिकारी जानबूजकर मामला को दबाना चाहता हैं? या मामला को जनता और प्रशासन से छुपाने के लिए मौन धारण कर रही हैं? जनता जानना चाहती हैं आखिर ग्राम पंचायत शांतिग्राम के सरपंच सदस्य मिलकर दफन भूमि के नाम गांव के विकाश के पैसा खाया या असल काम में लगाया? आखिर जांच क्यों नही कराते? आखिर प्रशासन किसको बचाना चाहती हैं।खुदको प्रतिष्ठा को या सरपंच सदस्य सचिव को? गांव के भोले भाले लोगो मालूम हैं ग्राम पंचायत कौशल प्रशिक्षण के नाम पर लाखो रुपए पानी टंकी पानी सप्लाई के देखरेख के नाम पर बिना पानी सप्लाई के ही डकार गई।लेकिन ग्राम वासियों को एक बूंद पानी नही मिली।घोटाला के आदत शांतिग्राम ग्राम पंचायत को इतना ज्यादा नशा चढ़ा की ग्राम पंचायत अब्जूत काम के नाम लाख से 10 लाख रुपए डकारने लगे।कमाल का चतुराई हैं।समाज के ठेकेदार बनकर अब समझे विकाश के नाम का पैसा डकारने का धंधा बना डाले।कब होगी प्रशासन के द्वारा जांच और कब जनता को सच्चाई पता चलेगा?

गड़चिरोली से ज्ञानेंद्र विश्वास

संजय रामटेके ( सह संपादक )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed