Happy Father`s Day 2023 Wishes: पापा एक दिन क्या आपके नाम कर दूं. कह दो एक बार तो मेरी जान आपके नाम कर दूं, आपन ही तो इन सांसो को जिन्दगी दी है आप के होने से ही मेरी पहचान बनी है… फादर्स डे की बधाई

Happy Father’s Day 2023 Wishes: किसी के भी जीवन में पिता की अहम भूमिका होती है. पिता को स्पेशल फील कराने के लिए दुनियाभर में फादर्स डे मनाया जाता है. हर साल फादर्स डे जून के तीसरे रविवार को मनाया जाता है. इस साल भारत में फादर्स डे 18 जून यानी आज मनाया जा रहा है. इस दिन बच्चे अपने पापा को स्पेशल फील करवाने के लिए बहुत कुछ करते है. सोशल मीडिया के आने से आज के दौर के बच्चे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर प्यारा सा स्टेटस अपडेट करते है और उसके साथ गाना भी लगाते है. ऐसे में हम आपके लिए इस लेख में कुछ शायरी लेकर आए है जिनका इस्तमाल आप कर सकते है.

1. नखरे तो अपने मैं पूरी दुनिया को दिखाती हूं,जो उठाते फिरते हैं नखरों को मेरे मैं उन्हें पापा बुलाती हूं।हैप्पी फादर्स डे पापा,

2. पिता हारकर जीत हमेशा मुस्कुराएं,शतरंज की उस जीत को मैं अब समझ पाया। हैप्पी फादर्स डे पापा ,

3. पापा एक दिन क्या आपके नाम कर दूंकह दो एक बार तो मेरी जान आपके नाम कर दूं,आपन ही तो इन सांसो को जिन्दगी दी है आप के होने से ही मेरी पहचान बनी है…फादर्स डे की बधाई,

4. मेरी पहचान आप से पापा क्या कहूं आप मेरे लिए क्या हो, रहने को है पैरों के नीचे ये जमीन पर मेरे लिए तो मेरा स्काई आप हो पापा हैप्पी फादर्स डे 2023

5. नसीब वाले हैं जिनके , सर पर पिता का हाथ होता है, जिद पूरी तरह हो जाता है सब, अगर पिता का साथ होता है, हैप्‍पी फादर्स डे पापा

6. मैंने पिता के प्यार से बड़ा कोई प्यार नहीं पाया, जब जरूरत हुई, पिता को हमेशा साथ पाया!, हैप्पी फादर्स डे पापा!

7. दुनिया में बहुत संघर्ष है, ये मैं बड़े होकर जाना, जब बच्चा था, पापा ने हर मुश्किल में मेरा हाथ थामा। हैप्पी फादर्स डे दियार पापा!

8. पिता के बिना जीवन वीरान है, सफर तन्हा और राह सुनसान है , वह मेरी जमीं वही आकाश हैं, वह खुदा वही मेरे भगवान हैं ! हैप्पी फादर्स डे प्यारे पापा !

9. पिता हारकर बाजी हमेशा मुस्कुराते हैं, शतरंज की उस जीत को मैं अब समझ पाया। हैप्पी पिता डे प्यारे पापा !

10.न हो तो रोती हैं ज़िदे, ख़्वाहिशों का ढेर होता है, पिता हैं तो हमेशा बच्चो का दिल शेर होता है, हैप्पी फादर्स डे प्यारे पापा!

Jvaed Khan MADHYA PRADESH (HEAD)

Executive Editor https://daily-khabar.com/

By Jvaed Khan MADHYA PRADESH (HEAD)

Executive Editor https://daily-khabar.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *