Spread the love

आखिरकार मुसलमानों को हम याद आ ही गए, आज तारीख 17 अगस्त 2024 को इस्लाम जिम खाना में एक मीटिंग रखी गई जिसने महाराष्ट्र के सभी बड़े नेता समाज सेवक, वकील, मीडिया के लोगों को बात चित करने के लिए बुलाया गया, जहाँ कांग्रेस से 3 टाइम के MLA आमीन पटेल व बाबा सिदिक़्क़ी थे वही AIMIM से वारिश पठान थे वही शिव सेना से रिजवान सिदिक़्क़ी प्रसिद्ध समाज सेवक व मीडिया प्रोफेशनल इरफान जामियावाला, ओ बी सी आंदोलन के बड़ा नेता शब्बीर अंसारी, फाज़िल अंसारी अलिग, उलेमा बोर्ड के नेता अल्लामा हुस्नि,पत्रकार सरफराज आरज़ू निजाम राईनी, के साथ लगभग 300 समाज सेवक मौजूद थे, सभी ने अपना अपना विचार वक़्फ़ कानून संशोधन बिल पे दिया, सबने एक साथ मिलकर सरकार के 44 नये संशोधन बिल को एक साथ नकार दिया है, सबने खुले लफ़्ज़ों में कहा की हम इस इब्लिसि कानून को नही मानेंगे और एक लीगल कमिटी बना कर JPC के सभी 31 मेम्बर को वक़्फ़ और उनके प्रोपर्टी पे चर्चा करेंगे…
तहरीक ए औक़ाफ़ और ऑल इंडिया उलमा बोर्ड ने आगे आकर लोगों को इसका पुरजोर विरोध करने की गुजारिश की, इस प्रोग्राम के सदर जनाब सब्बीर अंसारी ने बहुत खुल के सभी के सामने वक्फ के चिट्ठा खोल के रख दिया उन्होंने कहाँ की आज सरकार को क्यो अलग कानून बनाने की ज़रूरत पड़ रही है, हमारे अपने लोगों ने जब वक्फ बोर्ड को लूटने लगे तब हमारा ये हालात हो गया.. चर्चा बहुत अच्छा रहा और सबने मिलकर वक्फ बोर्ड में कमियों को खत्म करने की बात JPC कमिटी से संपर्क किया जायेगा।

संशोधन विधेयक पे चर्चा।।

शनिवार 17 अगस्त 2024 को शाम 7 बजे

स्थान: इस्लाम जिमखाना मरीन लाइन्स मुंबई

आयोजक: तहरीक ए औक़ाफ़ और ऑल इंडिया उलमा बोर्ड

Mohammad Irfan MAHARASHTRA (HEAD)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed