Spread the love


सर्वेश सिंह,कटनी -**तुम लोगों ने हमें निकलवाया अब तुम्हारी बेटियों को उठवा लेंगे*आपको बता दे की, स्पा में काम करने वाली लड़कियों ने लोगों को धमकाया, बल्लब नगर की घटना, कालोनी वालों ने अवैध व्यापार के खिलाफ खोला मोर्चा, पहुंची पुलिस, फिर चर्चा में आया रेड रोज स्पा कटनी। तुम लोगों ने हमें कालोनी से निकलवाया है न अब देख लेना तुम्हारा क्या हाल करते है, तुम्हारी बेटियों को उठवा लेंगे। कुछ इस तरह की धमकियां देते हुए आज 26 अगस्त की दोपहर कुठला थाना क्षेत्र के बल्लभ नगर में स्पा सेंटर में काम करने वाली दो युवतियों ने आतंक मचाया। स्थानीय लोगों से शिकायत मिलने के बाद वहां पहुंची पुलिस ने युवतियों को वहां से बाहर निकाला। इस घटना ने एक बार शहर की बिगड़ती फिजा के दर्शन करा दिए हैं।रात को मचाया उपद्रवसूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक रेड रोज नमक स्पा सेंटर के संचालक किसी बरसैया के द्वारा बल्लभ नगर में एक मकान किराए पर लेकर वहां कुछ लड़कियों को रखा गया था। पहले तो उक्त मकान में चार लड़कियां रहती थी लेकिन फिलहाल दो लड़कियां रह रही थी। लोगों के मुताबिक लड़कियों से मिलने देर रात लोग आते थे। उक्त मकान से भी देह व्यापार संचालित किया जा रहा था। शुक्रवार की देर रात भी लोगो ने उक्त मकान में एक युवक को संदिग्ध परिस्थितियों में देखा जिसके बाद मोहल्ले में खलबली मच गई और लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दे दी।आज भी हुआ हंगामा सूचना दिए जाने के बाद कुठला पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बल्लभ नगर पहुंचकर एक युवक को पकड़ा और पूछताछ के लिए थाने ले गई। आज शनिवार की दोपहर मकान में रह रही दोनों लड़कियों ने स्थानीय लोगों को डराना धमकाना शुरू कर दिया। जब मोहल्ले के लोग एकत्र होकर लड़कियों को मोहल्ले से चले जाने को कहने लगे तब लड़कियों ने खुद को मकान के अंदर बंद करते हुए अंदर से ताला लगा लिया। इस घटना की जानकारी लगने के बाद पुलिस वहां पहुंची और मामले को शांत कराते हुए लड़कियों को बाहर निकलवाया। मोहल्ले से जाते जाते स्पा में काम करने वाली लड़कियों ने मोहल्ले वालों को धमकाते हुए उनके घर की बेटियों को उठवा लेने की बात कही है।रेड रोज स्पा चर्चा मेंस्थानीय लोगों का कहना है कि जिस बरसैया नामक व्यक्ति के द्वारा उक्त मकान किराए पर लेकर लड़कियों को रखा गया था। उसी व्यक्ति के द्वारा ऐड रोज नामक स्पा सेंटर का संचालन किया जाता है। इस मकान में रहने वाली लड़कियां उसी के स्पा में काम करती थी। आप को बता दें की रेड रोज स्पा बस स्टैंड चौकी क्षेत्र के हनुमान मंदिर के सामने संचालित हो रहा है। कुछ समय पूर्व बस स्टैंड पुलिस ने हनुमान मंदिर के सामने संचालित स्पा के बैनर पोस्टर हटवाते हुए स्पा को बंद करने की हिदायत दी थी। पुलिस के द्वारा कार्रवाई किए जाने के बाद भी स्पा का संचालन बंद नहीं हुआ। बाहरी पोस्टरों को हटा कर आज भी हनुमान मंदिर के सामने देह व्यापार का अड्डा संचालित किया जा रहा है।डेली खबर

Umesh Solanki

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed