
गिफ्ट पार्टनर एस आर कॉस्मेटिक, नेक्स्ट जनरेशन गोल्ड और जेओडी ज्वेलर्स ने दिए बेस्ट प्रतियोगियों को उपहार
जयपुर / फॉरएवर स्टार इंडिया द्वारा जी स्टूडियो जयपुर में 21 दिसम्बर को आयोजित होने जा रहे मिस यूनिवर्स और मिस इंडिया ग्रैन्ड फिनाले से पहले होटल रॉयल ऑर्किड में कल्चरल थीम पर कलर्स ऑफ इंडिया इवेन्ट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पुरे भारत के विभिन्न राज्यों से आए प्रतियोगियों ने अपने-अपने राज्यों का प्रतिनिधित्व करते हुए अपनी कला, संस्कृति और विरासत को मंच पर दर्शाया। फॉरएवर स्टार इंडिया के संस्थापक राजेश अग्रवाल और डायरेक्टर जया चौहान ने बताया की कलर्स ऑफ इंडिया इवेन्ट के जजमेन्ट के ज्युरी मेम्बर एस आर कॉस्मेटिक के संस्थापक रणजीत सिंह राजावत, नेक्स्ट जनरेशन गोल्ड ज्वैलरी की संस्थापक अंशु अग्रवाल और जेओडी ज्वेलरी की संस्थापक रौनक अग्रवाल रहीं। सभी ज्यूरी मेम्बर ने अलग-अलग रैम्प वॉक राउन्ड में बेहतर प्रदर्शन करने वाले कन्टेस्टेन्ट्स को उपहार दिए। कलर्स ऑफ इंडिया इवेन्ट के ज्यूरी सदस्य रणजीत सिंह राजावत, अंशुल अग्रवाल और रौनक अग्रवाल ने सभी प्रतियोगियों को फॉरएवर मिस यूनिवर्स और फॉरएवर मिस इंडिया ग्रैन्ड फिनाले के लिए शुभकामनाएं दी। इवेन्ट की कोरियोग्राफी ओर डायरेक्शन प्रसिद्ध अन्तर्राष्ट्रीय कोरियोग्राफर शाय लोबो और उनकी टीम के सदस्य उत्तम भगत एवं वीनू मिश्रा ने किया।
